-
कुलुस्सियों 2:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 इसलिए कि तुम उसके बपतिस्मे में उसके साथ दफनाए गए+ और उसके साथ एक रिश्ता होने की वजह से तुम उसके साथ ज़िंदा भी किए गए+ क्योंकि तुम्हें उस परमेश्वर के शक्तिशाली काम पर विश्वास था, जिसने मसीह को मरे हुओं में से ज़िंदा किया।+
13 इतना ही नहीं, परमेश्वर ने तुम्हें ज़िंदा करके उसके साथ एक किया जबकि तुम अपने गुनाहों की वजह से मरे हुए थे और तुम्हारा शरीर खतनारहित दशा में था।+ उसने बड़ी कृपा दिखाते हुए हमारे सारे गुनाह माफ किए+
-