प्रेषितों 13:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 इसलिए भाइयो, तुम जान लो कि उसी के ज़रिए तुम्हें पापों की माफी मिल सकती है और यही खबर हम तुम्हें सुना रहे हैं।+ कुलुस्सियों 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 जिसके ज़रिए उसने फिरौती देकर हमें छुड़ाया है यानी हमें पापों की माफी दी है।+ कुलुस्सियों 2:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इतना ही नहीं, परमेश्वर ने तुम्हें ज़िंदा करके उसके साथ एक किया जबकि तुम अपने गुनाहों की वजह से मरे हुए थे और तुम्हारा शरीर खतनारहित दशा में था।+ उसने बड़ी कृपा दिखाते हुए हमारे सारे गुनाह माफ किए+
38 इसलिए भाइयो, तुम जान लो कि उसी के ज़रिए तुम्हें पापों की माफी मिल सकती है और यही खबर हम तुम्हें सुना रहे हैं।+
13 इतना ही नहीं, परमेश्वर ने तुम्हें ज़िंदा करके उसके साथ एक किया जबकि तुम अपने गुनाहों की वजह से मरे हुए थे और तुम्हारा शरीर खतनारहित दशा में था।+ उसने बड़ी कृपा दिखाते हुए हमारे सारे गुनाह माफ किए+