मत्ती 11:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 मेरा जुआ उठाओ और मुझसे सीखो क्योंकि मैं कोमल स्वभाव का और दिल से दीन हूँ+ और तुम ताज़गी पाओगे। यूहन्ना 13:14, 15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 इसलिए जब मैंने प्रभु और गुरु होते हुए भी तुम्हारे पैर धोए,+ तो तुम्हें भी एक-दूसरे के पैर धोने चाहिए।*+ 15 इसलिए कि मैंने तुम्हारे लिए नमूना छोड़ा है कि जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया, तुम्हें भी वैसा ही करना चाहिए।+
14 इसलिए जब मैंने प्रभु और गुरु होते हुए भी तुम्हारे पैर धोए,+ तो तुम्हें भी एक-दूसरे के पैर धोने चाहिए।*+ 15 इसलिए कि मैंने तुम्हारे लिए नमूना छोड़ा है कि जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया, तुम्हें भी वैसा ही करना चाहिए।+