12 क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित है और ज़बरदस्त ताकत रखता है+ और दोनों तरफ तेज़ धार रखनेवाली तलवार से भी ज़्यादा धारदार है।+ यह इंसान के बाहरी रूप को उसके अंदर के इंसान से अलग करता है और हड्डियों को गूदे तक आर-पार चीरकर अलग कर देता है और दिल के विचारों और इरादों को जाँच सकता है।