इफिसियों 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इस वजह से मैं पौलुस जो मसीह यीशु की खातिर और तुम जो दूसरे राष्ट्रों के लोग हो, तुम्हारी खातिर कैद में हूँ+ . . . फिलिप्पियों 1:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 सम्राट के अंगरक्षक दल के सब लोग और बाकी लोग भी जान गए हैं+ कि मैं मसीह की वजह से ज़ंजीरों में हूँ।+ कुलुस्सियों 4:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मैं पौलुस खुद अपने हाथ से तुम्हें नमस्कार लिख रहा हूँ।+ मेरे कैद की ज़ंजीरों को याद रखना।+ परमेश्वर की महा-कृपा तुम पर होती रहे। 2 तीमुथियुस 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 इसलिए तू न तो हमारे प्रभु की गवाही देने से शर्मिंदा हो,+ न मेरी वजह से जो उसकी खातिर कैद में है। इसके बजाय परमेश्वर की शक्ति पर भरोसा रखते हुए+ खुशखबरी के लिए दुख झेलने को तैयार रह।+ फिलेमोन 13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 मैं चाहता तो हूँ कि इसे अपने पास ही रखूँ ताकि जब तक मैं खुशखबरी की खातिर कैद में रहूँ, तब तक यह तेरे बदले में मेरी सेवा करे।+
3 इस वजह से मैं पौलुस जो मसीह यीशु की खातिर और तुम जो दूसरे राष्ट्रों के लोग हो, तुम्हारी खातिर कैद में हूँ+ . . .
13 सम्राट के अंगरक्षक दल के सब लोग और बाकी लोग भी जान गए हैं+ कि मैं मसीह की वजह से ज़ंजीरों में हूँ।+
18 मैं पौलुस खुद अपने हाथ से तुम्हें नमस्कार लिख रहा हूँ।+ मेरे कैद की ज़ंजीरों को याद रखना।+ परमेश्वर की महा-कृपा तुम पर होती रहे।
8 इसलिए तू न तो हमारे प्रभु की गवाही देने से शर्मिंदा हो,+ न मेरी वजह से जो उसकी खातिर कैद में है। इसके बजाय परमेश्वर की शक्ति पर भरोसा रखते हुए+ खुशखबरी के लिए दुख झेलने को तैयार रह।+
13 मैं चाहता तो हूँ कि इसे अपने पास ही रखूँ ताकि जब तक मैं खुशखबरी की खातिर कैद में रहूँ, तब तक यह तेरे बदले में मेरी सेवा करे।+