उत्पत्ति 17:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 तुम्हारे घराने में पैदा होनेवाले हर लड़के का खतना जन्म के आठवें दिन किया जाए।+ और उन आदमियों और लड़कों का भी खतना किया जाए जो तुम्हारे वंश* के नहीं हैं, मगर किसी परदेसी से खरीदे गए हैं। खतने का यह नियम तुम्हें पीढ़ी-दर-पीढ़ी मानना होगा। लैव्यव्यवस्था 12:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 लड़के के जन्म के आठवें दिन उसका खतना किया जाना चाहिए।+
12 तुम्हारे घराने में पैदा होनेवाले हर लड़के का खतना जन्म के आठवें दिन किया जाए।+ और उन आदमियों और लड़कों का भी खतना किया जाए जो तुम्हारे वंश* के नहीं हैं, मगर किसी परदेसी से खरीदे गए हैं। खतने का यह नियम तुम्हें पीढ़ी-दर-पीढ़ी मानना होगा।