8 अब मेरे लिए नेकी का ताज रखा हुआ है,+ जिसे प्रभु जो सच्चा न्यायी है,+ मुझे उस दिन इनाम में देगा।+ यह इनाम सिर्फ मुझे नहीं बल्कि उन सभी को मिलेगा जो उसके प्रकट होने का बेताबी से इंतज़ार करते हैं।
12इसलिए जब गवाहों का ऐसा घना बादल हमें घेरे हुए है, तो आओ हम हरेक बोझ को और उस पाप को जो आसानी से हमें उलझा सकता है, उतार फेंकें+ और उस दौड़ में जिसमें हमें दौड़ना है धीरज से दौड़ते रहें+