यूहन्ना 16:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 उस दिन तुम मुझसे कोई सवाल नहीं करोगे। मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, अगर तुम पिता से कुछ भी माँगोगे+ तो वह मेरे नाम से तुम्हें दे देगा।+ रोमियों 12:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 अपनी आशा की वजह से खुशी मनाओ। मुसीबतों के वक्त में धीरज धरो।+ प्रार्थना में लगे रहो।+ 1 पतरस 5:6, 7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 इसलिए परमेश्वर के शक्तिशाली हाथ के नीचे खुद को नम्र करो ताकि वह सही वक्त पर तुम्हें ऊँचा करे।+ 7 और इस दौरान तुम अपनी सारी चिंताओं* का बोझ उसी पर डाल दो+ क्योंकि उसे तुम्हारी परवाह है।+
23 उस दिन तुम मुझसे कोई सवाल नहीं करोगे। मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, अगर तुम पिता से कुछ भी माँगोगे+ तो वह मेरे नाम से तुम्हें दे देगा।+
6 इसलिए परमेश्वर के शक्तिशाली हाथ के नीचे खुद को नम्र करो ताकि वह सही वक्त पर तुम्हें ऊँचा करे।+ 7 और इस दौरान तुम अपनी सारी चिंताओं* का बोझ उसी पर डाल दो+ क्योंकि उसे तुम्हारी परवाह है।+