10 उसने कहा, “परमेश्वर के राज के पवित्र रहस्यों की समझ तुम्हें दी गयी है, मगर बाकियों के लिए ये सिर्फ मिसालें ही हैं+ ताकि वे देखते हुए भी न देख सकें और सुनकर भी इसके मायने न समझ सकें।+
7 बल्कि परमेश्वर की बुद्धि के बारे में बताते हैं जो पवित्र रहस्य+ से ज़ाहिर होती है। हम उस छिपी हुई बुद्धि के बारे में बताते हैं। परमेश्वर ने इसे दुनिया की व्यवस्थाओं के शुरू होने से पहले ही ठहराया था ताकि हम महिमा पाएँ।