-
इफिसियों 3:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 मुझ जैसे आदमी पर, जो पवित्र जनों में सबसे छोटा है,+ यह महा-कृपा की गयी+ कि मैं दूसरे राष्ट्रों को मसीह की उस बेशुमार दौलत के बारे में खुशखबरी सुनाऊँ जिसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता 9 और हर किसी को पवित्र रहस्य के उस इंतज़ाम के बारे में समझाऊँ+ जिसे सब चीज़ों के सृष्टिकर्ता, परमेश्वर ने लंबे अरसे से छिपा रखा है।
-