प्रेषितों 16:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 फिर पौलुस दिरबे और लुस्त्रा शहर भी पहुँचा।+ और देखो! वहाँ तीमुथियुस+ नाम का एक चेला था, जो एक विश्वासी यहूदी औरत का बेटा था मगर उसका पिता यूनानी था। 2 लुस्त्रा और इकुनियुम के भाई तीमुथियुस की बहुत तारीफ किया करते थे। रोमियों 16:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 मेरा सहकर्मी तीमुथियुस और मेरे रिश्तेदार लूकियुस, यासोन और सोसिपत्रुस का तुम्हें नमस्कार।+ 1 कुरिंथियों 16:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 अगर तीमुथियुस+ वहाँ आए, तो ध्यान रखना कि तुम्हारे पास रहते वक्त उसे किसी बात का डर न हो क्योंकि वह भी मेरी तरह यहोवा* का काम कर रहा है।+
16 फिर पौलुस दिरबे और लुस्त्रा शहर भी पहुँचा।+ और देखो! वहाँ तीमुथियुस+ नाम का एक चेला था, जो एक विश्वासी यहूदी औरत का बेटा था मगर उसका पिता यूनानी था। 2 लुस्त्रा और इकुनियुम के भाई तीमुथियुस की बहुत तारीफ किया करते थे।
10 अगर तीमुथियुस+ वहाँ आए, तो ध्यान रखना कि तुम्हारे पास रहते वक्त उसे किसी बात का डर न हो क्योंकि वह भी मेरी तरह यहोवा* का काम कर रहा है।+