18 नाजायज़ यौन-संबंधों* से दूर भागो!+ बाकी सभी पाप जो इंसान करता है वे उसके शरीर के बाहर होते हैं, मगर जो नाजायज़ यौन-संबंधों में लगा रहता है वह अपने ही शरीर के खिलाफ पाप करता है।+
5 क्योंकि तुम जानते हो और तुम्हें इस बात का पूरा एहसास है कि ऐसा कोई भी इंसान जो नाजायज़ यौन-संबंध* रखता है+ या अशुद्ध काम करता है या लालची है+ जो कि मूर्तिपूजा करनेवाले के बराबर है, वह मसीह के और परमेश्वर के राज में कोई विरासत नहीं पाएगा।+