11 हमने सुना है कि तुम्हारे बीच कुछ लोग कायदे से नहीं चल रहे हैं।+ वे कोई काम-धंधा नहीं करते बल्कि उन बातों में दखल देते फिरते हैं जिनसे उनका कोई लेना-देना नहीं।+12 ऐसे लोगों को हम प्रभु यीशु मसीह में आदेश देते और समझाते हैं कि वे शांति से अपना काम-धंधा करें और अपनी कमाई की रोटी खाएँ।+