रोमियों 14:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इसी वजह से मसीह ने अपनी जान दी और फिर ज़िंदा हुआ ताकि वह मरे हुओं और जीवितों, दोनों का प्रभु ठहरे।+ 1 कुरिंथियों 15:3, 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इसलिए कि जो बातें मुझे सिखायी गयी थीं और जो मैंने तुम तक पहुँचायी हैं, उनमें सबसे ज़रूरी यह है कि जैसा शास्त्र में लिखा है, मसीह हमारे पापों के लिए मरा+ 4 और उसे दफनाया गया।+ और जैसा शास्त्र में लिखा था+ उसे तीसरे दिन+ ज़िंदा किया गया।+
9 इसी वजह से मसीह ने अपनी जान दी और फिर ज़िंदा हुआ ताकि वह मरे हुओं और जीवितों, दोनों का प्रभु ठहरे।+
3 इसलिए कि जो बातें मुझे सिखायी गयी थीं और जो मैंने तुम तक पहुँचायी हैं, उनमें सबसे ज़रूरी यह है कि जैसा शास्त्र में लिखा है, मसीह हमारे पापों के लिए मरा+ 4 और उसे दफनाया गया।+ और जैसा शास्त्र में लिखा था+ उसे तीसरे दिन+ ज़िंदा किया गया।+