1 थिस्सलुनीकियों 5:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इसलिए कि तुम खुद अच्छी तरह जानते हो कि यहोवा* का दिन+ ठीक वैसे ही आ रहा है जैसे रात को चोर आता है।+ 2 पतरस 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 और यहोवा* के दिन का इंतज़ार करना चाहिए और यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए* कि वह दिन बहुत जल्द आनेवाला है।+ उस दिन की वजह से आकाश लपटों से जलकर नाश हो जाएगा+ और तत्व बेहद गरम होकर पिघल जाएँगे!
2 इसलिए कि तुम खुद अच्छी तरह जानते हो कि यहोवा* का दिन+ ठीक वैसे ही आ रहा है जैसे रात को चोर आता है।+
12 और यहोवा* के दिन का इंतज़ार करना चाहिए और यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए* कि वह दिन बहुत जल्द आनेवाला है।+ उस दिन की वजह से आकाश लपटों से जलकर नाश हो जाएगा+ और तत्व बेहद गरम होकर पिघल जाएँगे!