मत्ती 7:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 झूठे भविष्यवक्ताओं से खबरदार रहो+ जो भेड़ों के भेस में तुम्हारे पास आते हैं,+ मगर अंदर से भूखे भेड़िए हैं।+ प्रेषितों 20:29, 30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 मैं जानता हूँ कि मेरे जाने के बाद अत्याचारी भेड़िए तुम्हारे बीच घुस आएँगे+ और झुंड के साथ कोमलता से पेश नहीं आएँगे 30 और तुम्हारे ही बीच में से ऐसे आदमी उठ खड़े होंगे जो चेलों को अपने पीछे खींच लेने के लिए टेढ़ी-मेढ़ी बातें कहेंगे।+
15 झूठे भविष्यवक्ताओं से खबरदार रहो+ जो भेड़ों के भेस में तुम्हारे पास आते हैं,+ मगर अंदर से भूखे भेड़िए हैं।+
29 मैं जानता हूँ कि मेरे जाने के बाद अत्याचारी भेड़िए तुम्हारे बीच घुस आएँगे+ और झुंड के साथ कोमलता से पेश नहीं आएँगे 30 और तुम्हारे ही बीच में से ऐसे आदमी उठ खड़े होंगे जो चेलों को अपने पीछे खींच लेने के लिए टेढ़ी-मेढ़ी बातें कहेंगे।+