व्यवस्थाविवरण 25:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तुम अनाज की दँवरी करते बैल का मुँह न बाँधना।+ 1 कुरिंथियों 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 ऐसा कौन-सा सैनिक है जो अपना खर्च खुद उठाता है? कौन है जो अंगूरों का बाग लगाकर भी उसका फल नहीं खाता?+ या ऐसा कौन-सा चरवाहा है जो झुंड की देखभाल तो करता है मगर उसके दूध में से कुछ हिस्सा नहीं लेता? 1 कुरिंथियों 9:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इसलिए कि मूसा के कानून में लिखा है, “तुम अनाज की दँवरी करते बैल का मुँह न बाँधना।”+ क्या परमेश्वर सिर्फ बैलों की परवाह करता है?
7 ऐसा कौन-सा सैनिक है जो अपना खर्च खुद उठाता है? कौन है जो अंगूरों का बाग लगाकर भी उसका फल नहीं खाता?+ या ऐसा कौन-सा चरवाहा है जो झुंड की देखभाल तो करता है मगर उसके दूध में से कुछ हिस्सा नहीं लेता?
9 इसलिए कि मूसा के कानून में लिखा है, “तुम अनाज की दँवरी करते बैल का मुँह न बाँधना।”+ क्या परमेश्वर सिर्फ बैलों की परवाह करता है?