-
तीतुस 1:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
1 मैं पौलुस, परमेश्वर का दास और यीशु मसीह का प्रेषित हूँ। मेरा विश्वास और मेरी सेवा, चुने हुओं के विश्वास के मुताबिक है और उस सच्चाई के सही ज्ञान के मुताबिक है जो परमेश्वर की भक्ति से जुड़ी है 2 और इसका आधार हमेशा की ज़िंदगी की आशा है,+ जिसका वादा परमेश्वर ने जो झूठ नहीं बोल सकता,+ मुद्दतों पहले किया था
-