20 हे तीमुथियुस, तुझे जो अमानत सौंपी गयी है उसे सँभालकर रख।+ उन खोखली बातों से दूर रह जो पवित्र बातों के खिलाफ हैं और झूठे ज्ञान की विरोध करनेवाली बातों से दूर रह।+
14 उन्हें परमेश्वर के सामने ये बातें याद दिलाता रह और हिदायत दे* कि वे शब्दों को लेकर झगड़ा न करें क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होता बल्कि सुननेवालों को नुकसान पहुँचता* है।