1 कुरिंथियों 4:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 इसी वजह से मैं तुम्हारे पास तीमुथियुस को भेज रहा हूँ जो प्रभु में मेरा प्यारा और विश्वासयोग्य बच्चा है। वह मसीह की सेवा से जुड़े मेरे तौर-तरीके तुम्हें याद दिलाएगा,+ जिन्हें आज़माकर मैं जगह-जगह हर मंडली में सिखा रहा हूँ। 2 तीमुथियुस 1:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जो खरी* शिक्षाएँ+ तूने मुझसे सुनी हैं उनके नमूने* को उस विश्वास और प्यार से थामे रह, जो मसीह यीशु के साथ एकता में रहने की वजह से पैदा होता है।
17 इसी वजह से मैं तुम्हारे पास तीमुथियुस को भेज रहा हूँ जो प्रभु में मेरा प्यारा और विश्वासयोग्य बच्चा है। वह मसीह की सेवा से जुड़े मेरे तौर-तरीके तुम्हें याद दिलाएगा,+ जिन्हें आज़माकर मैं जगह-जगह हर मंडली में सिखा रहा हूँ।
13 जो खरी* शिक्षाएँ+ तूने मुझसे सुनी हैं उनके नमूने* को उस विश्वास और प्यार से थामे रह, जो मसीह यीशु के साथ एकता में रहने की वजह से पैदा होता है।