-
व्यवस्थाविवरण 9:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 तुम जो उनके देश पर कब्ज़ा करने जा रहे हो, इसकी वजह यह नहीं कि तुम बड़े नेक हो या मन के सीधे-सच्चे हो। तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें तुम्हारे सामने से इसलिए भगा रहा है क्योंकि वे बहुत दुष्ट हैं+ और यहोवा ने शपथ खाकर तुम्हारे पुरखों को, अब्राहम,+ इसहाक+ और याकूब+ को जो वचन दिया था उसे वह पूरा कर रहा है।
-
-
गलातियों 3:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 तो फिर, क्या कानून परमेश्वर के वादों के खिलाफ है? हरगिज़ नहीं! क्योंकि अगर ऐसा कानून दिया जाता जो ज़िंदगी दिला सकता, तो एक इंसान कानून को मानकर ही नेक ठहर सकता था।
-