15 मगर परमेश्वर का वरदान गुनाह जैसा नहीं। एक आदमी के गुनाह की वजह से बहुत लोग मर गए, मगर परमेश्वर की महा-कृपा और उसके मुफ्त वरदान से बहुतों को बेहिसाब फायदे मिले।+ यह मुफ्त वरदान, महा-कृपा के साथ एक आदमी यीशु मसीह के ज़रिए दिया गया।+
21 किस लिए? ताकि जैसे पाप ने मौत के साथ राजा बनकर राज किया,+ वैसे ही महा-कृपा भी नेकी के ज़रिए राजा बनकर राज करे जिससे हमारे प्रभु यीशु मसीह के ज़रिए हमेशा की ज़िंदगी मिले।+