यूहन्ना 3:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 यीशु ने उसे जवाब दिया, “मैं तुझसे सच-सच कहता हूँ, जब तक कोई पानी और पवित्र शक्ति से पैदा न हो,+ तब तक वह परमेश्वर के राज में दाखिल नहीं हो सकता। रोमियों 8:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 यही नहीं, हम भी जिन्हें पहला फल यानी पवित्र शक्ति मिली है, अपने दिलों में कराहते हैं।+ इस दौरान हम बड़ी बेचैनी से इंतज़ार कर रहे हैं कि परमेश्वर हमें अपने बेटों के नाते गोद ले+ और फिरौती के ज़रिए हमें अपने शरीर से छुटकारा दिलाए। 2 कुरिंथियों 5:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 इसलिए अगर कोई मसीह के साथ एकता में है, तो वह एक नयी सृष्टि है।+ पुरानी चीज़ें गुज़र चुकी हैं, देखो! नयी चीज़ें वजूद में आयी हैं।
5 यीशु ने उसे जवाब दिया, “मैं तुझसे सच-सच कहता हूँ, जब तक कोई पानी और पवित्र शक्ति से पैदा न हो,+ तब तक वह परमेश्वर के राज में दाखिल नहीं हो सकता।
23 यही नहीं, हम भी जिन्हें पहला फल यानी पवित्र शक्ति मिली है, अपने दिलों में कराहते हैं।+ इस दौरान हम बड़ी बेचैनी से इंतज़ार कर रहे हैं कि परमेश्वर हमें अपने बेटों के नाते गोद ले+ और फिरौती के ज़रिए हमें अपने शरीर से छुटकारा दिलाए।
17 इसलिए अगर कोई मसीह के साथ एकता में है, तो वह एक नयी सृष्टि है।+ पुरानी चीज़ें गुज़र चुकी हैं, देखो! नयी चीज़ें वजूद में आयी हैं।