-
गिनती 18:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 मैंने खुद इसराएलियों में से तुम्हारे लेवी भाइयों को चुनकर तुम्हें तोहफे में दिया है।+ वे भेंट के तंबू के पास सेवा करने के लिए यहोवा को दिए गए हैं।+ 7 मगर तुझे और तेरे बेटों को याजकों के नाते काम करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। तुम वेदी से और परदे के अंदर रखी चीज़ों से जुड़े सभी काम करोगे।+ यही तुम्हारी सेवा है।+ मैंने सिर्फ तुम्हीं को याजकों के नाते सेवा करने का सम्मान दिया है। यह तोहफा तुम्हें दिया गया है, तुम्हारे अलावा अगर कोई ऐसा इंसान वहाँ आता है जिसे अधिकार नहीं है* तो उसे मार डाला जाए।”+
-