रोमियों 6:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इसलिए कि हम जानते हैं कि मसीह, जिसे मरे हुओं में से ज़िंदा किया गया है दोबारा नहीं मरेगा,+ अब मौत का उस पर कोई अधिकार नहीं। 1 तीमुथियुस 6:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 सिर्फ उसी के पास अमरता है,+ वह उस रौशनी में रहता है जहाँ कोई नहीं पहुँच सकता+ और जिसे किसी इंसान ने न तो देखा है और न ही देख सकता है।+ सदा उसका आदर होता रहे और उसकी शक्ति बनी रहे। आमीन।
9 इसलिए कि हम जानते हैं कि मसीह, जिसे मरे हुओं में से ज़िंदा किया गया है दोबारा नहीं मरेगा,+ अब मौत का उस पर कोई अधिकार नहीं।
16 सिर्फ उसी के पास अमरता है,+ वह उस रौशनी में रहता है जहाँ कोई नहीं पहुँच सकता+ और जिसे किसी इंसान ने न तो देखा है और न ही देख सकता है।+ सदा उसका आदर होता रहे और उसकी शक्ति बनी रहे। आमीन।