यशायाह 53:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उसने कोई बुराई* नहीं की,न उसके मुँह से छल की बातें निकलीं,+फिर भी उसे दुष्टों के साथ कब्र में दफनाया गया,*+जब उसकी मौत हुई, तो उसे अमीरों* के साथ गाड़ा गया।+ 1 पतरस 2:21, 22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 दरअसल, तुम्हें इसी राह पर चलने के लिए बुलाया गया है, क्योंकि मसीह ने भी तुम्हारी खातिर दुख उठाया+ और वह तुम्हारे लिए एक आदर्श छोड़ गया ताकि तुम उसके नक्शे-कदम पर नज़दीकी से चलो।+ 22 उसने कोई पाप नहीं किया,+ न ही उसके मुँह से छल की बातें निकलीं।+
9 उसने कोई बुराई* नहीं की,न उसके मुँह से छल की बातें निकलीं,+फिर भी उसे दुष्टों के साथ कब्र में दफनाया गया,*+जब उसकी मौत हुई, तो उसे अमीरों* के साथ गाड़ा गया।+
21 दरअसल, तुम्हें इसी राह पर चलने के लिए बुलाया गया है, क्योंकि मसीह ने भी तुम्हारी खातिर दुख उठाया+ और वह तुम्हारे लिए एक आदर्श छोड़ गया ताकि तुम उसके नक्शे-कदम पर नज़दीकी से चलो।+ 22 उसने कोई पाप नहीं किया,+ न ही उसके मुँह से छल की बातें निकलीं।+