भजन 73:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 मगर मेरे कदम बहकने ही वाले थे,मेरे पैर फिसलने ही वाले थे।+ इब्रानियों 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 भाइयो, खबरदार रहो कि तुममें से कोई जीवित परमेश्वर से दूर न चला जाए और इस वजह से उसका दिल कठोर होकर इतना दुष्ट न हो जाए कि उसमें विश्वास न रहे।+ 2 पतरस 3:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 इसलिए प्यारे भाइयो, तुम जो पहले से इन बातों की जानकारी रखते हो, खबरदार रहो कि तुम उन दुष्टों की धोखा देनेवाली बातों में आकर उनके साथ गुमराह न हो जाओ बल्कि इसी तरह मज़बूत खड़े रहो और गिर न जाओ।+
12 भाइयो, खबरदार रहो कि तुममें से कोई जीवित परमेश्वर से दूर न चला जाए और इस वजह से उसका दिल कठोर होकर इतना दुष्ट न हो जाए कि उसमें विश्वास न रहे।+
17 इसलिए प्यारे भाइयो, तुम जो पहले से इन बातों की जानकारी रखते हो, खबरदार रहो कि तुम उन दुष्टों की धोखा देनेवाली बातों में आकर उनके साथ गुमराह न हो जाओ बल्कि इसी तरह मज़बूत खड़े रहो और गिर न जाओ।+