लैव्यव्यवस्था 16:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 यहोवा ने मूसा से कहा, “अपने भाई हारून से कहना कि वह परम-पवित्र जगह में परदे के अंदर,+ संदूक के ढकने के सामने यूँ ही किसी भी वक्त नहीं आ सकता।+ वरना वह मर जाएगा+ क्योंकि मैं उस ढकने के ऊपर बादल+ में प्रकट होऊँगा।+ लैव्यव्यवस्था 16:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 यह नियम तुम्हें हमेशा के लिए दिया जा रहा है+ कि तुम साल में एक बार इसराएलियों के पापों के लिए प्रायश्चित करो।”+ उसने ठीक वैसा ही किया जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
2 यहोवा ने मूसा से कहा, “अपने भाई हारून से कहना कि वह परम-पवित्र जगह में परदे के अंदर,+ संदूक के ढकने के सामने यूँ ही किसी भी वक्त नहीं आ सकता।+ वरना वह मर जाएगा+ क्योंकि मैं उस ढकने के ऊपर बादल+ में प्रकट होऊँगा।+
34 यह नियम तुम्हें हमेशा के लिए दिया जा रहा है+ कि तुम साल में एक बार इसराएलियों के पापों के लिए प्रायश्चित करो।”+ उसने ठीक वैसा ही किया जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।