8 अब मेरे लिए नेकी का ताज रखा हुआ है,+ जिसे प्रभु जो सच्चा न्यायी है,+ मुझे उस दिन इनाम में देगा।+ यह इनाम सिर्फ मुझे नहीं बल्कि उन सभी को मिलेगा जो उसके प्रकट होने का बेताबी से इंतज़ार करते हैं।
13 और उस वक्त का इंतज़ार करते रहें जब हमारी वह आशा पूरी होगी+ जो हमें खुशी देती है और महान परमेश्वर और हमारे उद्धारकर्ता मसीह यीशु की महिमा प्रकट होगी।