35 बदला लेना और सज़ा देना मेरा काम है,+
वक्त आने पर दुष्टों के पैर फिसलेंगे,+
क्योंकि उनकी तबाही का दिन पास आ गया है,
जो अंजाम उनके लिए तय है वह उन पर जल्द आनेवाला है।’
36 यहोवा अपने लोगों का न्याय करेगा,+
अपने सेवकों पर तरस खाएगा,+
जब वह देखेगा कि उनकी ताकत कम हो गयी है,
सिर्फ लाचार और कमज़ोर लोग रह गए हैं।