हबक्कूक 2:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 क्योंकि यह दर्शन अपने तय वक्त पर पूरा होगा,वह समय बड़ी तेज़ी से पास आ रहा है,यह दर्शन झूठा साबित नहीं होगा। अगर ऐसा लगे भी कि इसमें देर हो रही है, तब भी इसका इंतज़ार करना!+ क्योंकि यह ज़रूर पूरा होगा, इसमें देर नहीं होगी! 2 पतरस 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 यहोवा* अपना वादा पूरा करने में देरी नहीं कर रहा,+ जैसा कुछ लोग समझते हैं मगर वह तुम्हारे साथ सब्र से पेश आ रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि कोई भी नाश हो बल्कि यह कि सबको पश्चाताप करने का मौका मिले।+
3 क्योंकि यह दर्शन अपने तय वक्त पर पूरा होगा,वह समय बड़ी तेज़ी से पास आ रहा है,यह दर्शन झूठा साबित नहीं होगा। अगर ऐसा लगे भी कि इसमें देर हो रही है, तब भी इसका इंतज़ार करना!+ क्योंकि यह ज़रूर पूरा होगा, इसमें देर नहीं होगी!
9 यहोवा* अपना वादा पूरा करने में देरी नहीं कर रहा,+ जैसा कुछ लोग समझते हैं मगर वह तुम्हारे साथ सब्र से पेश आ रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि कोई भी नाश हो बल्कि यह कि सबको पश्चाताप करने का मौका मिले।+