-
निर्गमन 12:21-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 मूसा ने फौरन इसराएल के सभी मुखियाओं को बुलाया+ और उनसे कहा, “तुम सब जाकर अपने-अपने परिवार के लिए मेम्ने* ले आओ और उन्हें फसह की बलि के लिए हलाल करो। 22 फिर मेम्ने का खून एक बड़े कटोरे में लो और मरुए का गुच्छा उसमें डुबोकर उससे चौखट के ऊपरी हिस्से और दरवाज़े के दोनों बाज़ुओं पर खून लगाओ। अगली सुबह तक तुममें से कोई भी अपने घर के दरवाज़े से बाहर कदम न रखे। 23 फिर जब यहोवा मिस्रियों पर कहर ढाने के लिए आएगा और तुम्हारे घरों की चौखट के ऊपरी हिस्से और दरवाज़े के दोनों बाज़ुओं पर खून देखेगा, तो यहोवा तुम्हारे दरवाज़े को छोड़कर आगे बढ़ जाएगा और मौत के कहर* को तुम्हारे घरों में नहीं घुसने देगा।+
-