यहोशू 6:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 सातवें दिन उजाला होते ही वे उठे और उन्होंने हर दिन की तरह शहर के चारों ओर चक्कर लगाया। मगर इस दिन उन्होंने शहर के सात चक्कर लगाए।+ यहोशू 6:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 जब नरसिंगे फूँके गए तब लोग ज़ोर से चिल्लाए।+ नरसिंगों की आवाज़ सुनकर उन्होंने ज़ोरदार आवाज़ में युद्ध का ऐलान किया और उसी वक्त यरीहो की शहरपनाह गिर गयी।+ वे सीधे शहर में घुस गए और उस पर कब्ज़ा कर लिया।
15 सातवें दिन उजाला होते ही वे उठे और उन्होंने हर दिन की तरह शहर के चारों ओर चक्कर लगाया। मगर इस दिन उन्होंने शहर के सात चक्कर लगाए।+
20 जब नरसिंगे फूँके गए तब लोग ज़ोर से चिल्लाए।+ नरसिंगों की आवाज़ सुनकर उन्होंने ज़ोरदार आवाज़ में युद्ध का ऐलान किया और उसी वक्त यरीहो की शहरपनाह गिर गयी।+ वे सीधे शहर में घुस गए और उस पर कब्ज़ा कर लिया।