-
न्यायियों 14:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 तब शिमशोन अपने माँ-बाप के साथ तिमना गया। जब वह तिमना में अंगूरों के बाग के पास पहुँचा, तो अचानक एक शेर उसके सामने आया और गरजने लगा। 6 उसी वक्त यहोवा की पवित्र शक्ति शिमशोन पर काम करने लगी+ और उसने अपने दोनों हाथों से शेर को ऐसे चीर डाला जैसे कोई बकरी के बच्चे को चीर देता है। मगर इस बारे में उसने अपने माता-पिता को कुछ नहीं बताया।
-
-
1 शमूएल 17:34-36पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
34 तब दाविद ने कहा, “तेरा यह दास अपने पिता की भेड़ों का चरवाहा भी है। एक बार जब एक शेर+ मेरी एक भेड़ को उठाकर ले जाने लगा और दूसरी बार एक भालू एक भेड़ को उठाकर ले जाने लगा, 35 तो मैंने उनका पीछा किया और उन्हें मारा और भेड़ को उनके मुँह से बचाया। जब उन जानवरों ने मुझ पर हमला किया तो मैंने उनके बाल कसकर पकड़ लिए* और उन्हें गिराकर मार डाला। 36 तेरे दास ने शेर और भालू, दोनों को मार डाला। इस खतनारहित पलिश्ती का भी वही अंजाम होगा क्योंकि इसने जीवित परमेश्वर की सेना को ललकारा है।”+
-