-
दानियेल 3:23-25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 मगर शदरक, मेशक और अबेदनगो, जो बँधे हुए थे, धधकते भट्ठे में गिर गए।
24 फिर राजा नबूकदनेस्सर बहुत डर गया और फौरन उठकर अपने बड़े-बड़े अधिकारियों से कहने लगा, “क्या हमने तीन आदमियों को बाँधकर आग में नहीं फेंका था?” उन्होंने कहा, “हाँ राजा।” 25 उसने कहा, “मगर देखो! मुझे तो चार आदमी आग में खुले घूमते नज़र आ रहे हैं और उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है! और चौथा आदमी कोई देवता लग रहा है।”
-