35 इसराएलियों ने जब तक उस देश में कदम नहीं रखा+ जहाँ दूसरे लोग रहते थे, तब तक उन्होंने मन्ना ही खाया।+ कनान की सरहद पर पहुँचने तक 40 साल उन्होंने मन्ना खाया।+
13 इस तरह यहोवा का गुस्सा इसराएलियों पर भड़क उठा और उसने उन्हें 40 साल तक वीराने में भटकने के लिए छोड़ दिया,+ जब तक कि उस पीढ़ी के सब लोग मिट नहीं गए जो यहोवा की नज़र में बुरे काम कर रहे थे।+