-
इब्रानियों 10:19-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 तो भाइयो, हमें यीशु के खून के ज़रिए उस राह पर चलने की हिम्मत मिली* है जो पवित्र जगह ले जाती है।+ 20 उसने यह नयी और जीवित राह खोली* है जो परदे को पार करके जाती है+ और यह परदा उसका शरीर है। 21 और हमारे पास ऐसा महान याजक है जो परमेश्वर के घराने का अधिकारी है।+ 22 तो आओ हम सच्चे दिल से और पूरे विश्वास से परमेश्वर के पास जाएँ। क्योंकि हमारे दिलों पर छिड़काव करके हमारे दुष्ट ज़मीर को शुद्ध किया गया है+ और हमारे शरीर को शुद्ध पानी से नहलाया गया है।+
-