भजन 39:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 सच, हर इंसान एक परछाईं जैसा है। वह बेकार में दौड़-धूप* करता है। दौलत का अंबार लगाता है, मगर नहीं जानता कि कौन उसका मज़ा लेगा।+ नीतिवचन 27:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 कल के बारे में शेखी मत मार कि मैं यह करूँगा, वह करूँगाक्योंकि तू नहीं जानता कि कल क्या होगा।+ सभोपदेशक 6:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 कौन जानता है कि इंसान के लिए ज़िंदगी में क्या करना सबसे अच्छा है? क्योंकि उसकी छोटी-सी ज़िंदगी व्यर्थ है और छाया के समान गुज़र जाती है।+ कौन उसे बता सकता है कि उसके जाने के बाद दुनिया में* क्या होगा?
6 सच, हर इंसान एक परछाईं जैसा है। वह बेकार में दौड़-धूप* करता है। दौलत का अंबार लगाता है, मगर नहीं जानता कि कौन उसका मज़ा लेगा।+
12 कौन जानता है कि इंसान के लिए ज़िंदगी में क्या करना सबसे अच्छा है? क्योंकि उसकी छोटी-सी ज़िंदगी व्यर्थ है और छाया के समान गुज़र जाती है।+ कौन उसे बता सकता है कि उसके जाने के बाद दुनिया में* क्या होगा?