लूका 12:47 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 47 तब वह दास जिसने समझ तो लिया था कि उसके मालिक की मरज़ी क्या है, मगर तैयार नहीं था या उसका दिया हुआ काम उसने नहीं किया,* उसे कोड़े से बहुत मारा जाएगा।+ यूहन्ना 9:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 यीशु ने उनसे कहा, “अगर तुम अंधे होते, तो तुममें कोई पाप नहीं होता। मगर अब तुम कहते हो, ‘हम देखते हैं,’ इसलिए तुम्हारे पाप माफ नहीं किए जाएँगे।”+ यूहन्ना 15:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 अगर मैं नहीं आता और उनसे बात नहीं करता तो उनमें पाप नहीं होता।+ मगर अब अपने पाप से इनकार करने के लिए उनके पास कोई बहाना नहीं।+
47 तब वह दास जिसने समझ तो लिया था कि उसके मालिक की मरज़ी क्या है, मगर तैयार नहीं था या उसका दिया हुआ काम उसने नहीं किया,* उसे कोड़े से बहुत मारा जाएगा।+
41 यीशु ने उनसे कहा, “अगर तुम अंधे होते, तो तुममें कोई पाप नहीं होता। मगर अब तुम कहते हो, ‘हम देखते हैं,’ इसलिए तुम्हारे पाप माफ नहीं किए जाएँगे।”+
22 अगर मैं नहीं आता और उनसे बात नहीं करता तो उनमें पाप नहीं होता।+ मगर अब अपने पाप से इनकार करने के लिए उनके पास कोई बहाना नहीं।+