-
व्यवस्थाविवरण 24:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 तू किसी भी दिहाड़ी के मज़दूर के साथ बेईमानी न करना, फिर चाहे वह तेरा इसराएली भाई हो या तेरे शहरों में* रहनेवाला कोई परदेसी। तू ऐसे ज़रूरतमंद और गरीब को ठगना मत।+ 15 तू हर दिन की मज़दूरी उसे सूरज ढलने से पहले उसी दिन दे देना+ क्योंकि वह ज़रूरतमंद है और उसकी मज़दूरी से ही उसका गुज़ारा होता है। अगर तू उसकी मज़दूरी नहीं देगा तो वह तेरे खिलाफ यहोवा की दुहाई देगा और तू पाप का दोषी ठहरेगा।+
-
-
यिर्मयाह 22:13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 धिक्कार है उस पर जो अंधेर करके अपना महल बनवाता है,
अन्याय से अपने ऊपरी कमरे बनवाता है,
जो अपने साथी से मुफ्त में काम करवाता है,
उसकी मज़दूरी देने से इनकार करता है,+
-
मलाकी 3:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 मैं न्याय करने तुम्हारे पास आऊँगा और टोना-टोटका करनेवालों, व्यभिचार करनेवालों, झूठी शपथ खानेवालों, मज़दूरों की मज़दूरी मारनेवालों, विधवाओं और अनाथों* को सतानेवालों और परदेसियों की मदद करने से इनकार करनेवालों* के खिलाफ फुर्ती से सज़ा सुनाऊँगा।+ क्योंकि उनमें मेरा ज़रा भी डर नहीं।” यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है।
-
-
-