व्यवस्थाविवरण 11:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तो परमेश्वर तुम्हारे देश की ज़मीन के लिए वक्त पर बारिश देगा। पतझड़ और वसंत की बारिश वक्त पर होगी जिससे तुम्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा और तेल मिलता रहेगा।+ यिर्मयाह 5:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 ये कभी अपने मन में नहीं कहते, “आओ, हम अपने परमेश्वर यहोवा का डर मानें,जो वक्त पर हमें बारिश देता है,पतझड़ और वसंत की बारिश देता है,जो हमारे लिए कटाई के तय हफ्तों की हिफाज़त करता है।”+
14 तो परमेश्वर तुम्हारे देश की ज़मीन के लिए वक्त पर बारिश देगा। पतझड़ और वसंत की बारिश वक्त पर होगी जिससे तुम्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा और तेल मिलता रहेगा।+
24 ये कभी अपने मन में नहीं कहते, “आओ, हम अपने परमेश्वर यहोवा का डर मानें,जो वक्त पर हमें बारिश देता है,पतझड़ और वसंत की बारिश देता है,जो हमारे लिए कटाई के तय हफ्तों की हिफाज़त करता है।”+