भजन 39:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 39 मैंने कहा, “मैं बहुत सावधानी बरतूँगाताकि अपनी जीभ से पाप न कर बैठूँ।+ जब तक कोई दुष्ट मेरे सामने रहेगातब तक मैं अपने मुँह पर मुसका* बाँधे रहूँगा।”+ नीतिवचन 12:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 बिना सोचे-समझे बोलना, तलवार से वार करना है,लेकिन बुद्धिमान की बातें मरहम का काम* करती हैं।+ नीतिवचन 15:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 बुद्धिमान जो अच्छी बातें जानता है उन्हें ज़बान पर लाता है,+मगर मूर्ख अपने मुँह से मूर्खता की बातें उगलता है। 1 पतरस 3:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 क्योंकि “जिसे ज़िंदगी से प्यार है और जो अच्छे दिन देखना चाहता है वह अपनी जीभ को बुराई करने से और अपने होंठों को छल की बातें कहने से रोके।+
39 मैंने कहा, “मैं बहुत सावधानी बरतूँगाताकि अपनी जीभ से पाप न कर बैठूँ।+ जब तक कोई दुष्ट मेरे सामने रहेगातब तक मैं अपने मुँह पर मुसका* बाँधे रहूँगा।”+
2 बुद्धिमान जो अच्छी बातें जानता है उन्हें ज़बान पर लाता है,+मगर मूर्ख अपने मुँह से मूर्खता की बातें उगलता है।
10 क्योंकि “जिसे ज़िंदगी से प्यार है और जो अच्छे दिन देखना चाहता है वह अपनी जीभ को बुराई करने से और अपने होंठों को छल की बातें कहने से रोके।+