1 राजा 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इतनी बड़ी* प्रजा पर राज करना एक भारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए मेहरबानी करके अपने सेवक को ऐसा दिल दे जो हमेशा तेरी आज्ञा माने ताकि मैं तेरे लोगों का न्याय कर सकूँ+ और अच्छे-बुरे में फर्क कर सकूँ।”+ मरकुस 11:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 इसीलिए मैं तुमसे कहता हूँ, जो कुछ तुम प्रार्थना में माँगते हो उसके बारे में विश्वास रखो कि वह तुम्हें ज़रूर मिलेगा और वह तुम्हें मिल जाएगा।+ 1 यूहन्ना 3:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 और हम उससे चाहे जो भी माँगें वह हमें देता है+ क्योंकि हम उसकी आज्ञाएँ मानते हैं और वही करते हैं जो उसकी नज़र में अच्छा है।
9 इतनी बड़ी* प्रजा पर राज करना एक भारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए मेहरबानी करके अपने सेवक को ऐसा दिल दे जो हमेशा तेरी आज्ञा माने ताकि मैं तेरे लोगों का न्याय कर सकूँ+ और अच्छे-बुरे में फर्क कर सकूँ।”+
24 इसीलिए मैं तुमसे कहता हूँ, जो कुछ तुम प्रार्थना में माँगते हो उसके बारे में विश्वास रखो कि वह तुम्हें ज़रूर मिलेगा और वह तुम्हें मिल जाएगा।+
22 और हम उससे चाहे जो भी माँगें वह हमें देता है+ क्योंकि हम उसकी आज्ञाएँ मानते हैं और वही करते हैं जो उसकी नज़र में अच्छा है।