लैव्यव्यवस्था 19:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तुम अपने किसी जाति भाई से बदला न लेना,+ न ही उसके खिलाफ दुश्मनी पालना। तुम अपने संगी-साथी से वैसे ही प्यार करना जैसे तुम खुद से करते हो।+ मैं यहोवा हूँ। मत्ती 22:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 39 और इसी की तरह यह दूसरी है, ‘तुम अपने पड़ोसी से वैसे ही प्यार करना जैसे तुम खुद से करते हो।’+ रोमियों 13:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 प्यार अपने पड़ोसी का बुरा नहीं करता,+ इसलिए प्यार करना सही मायनों में कानून को मानना है।+
18 तुम अपने किसी जाति भाई से बदला न लेना,+ न ही उसके खिलाफ दुश्मनी पालना। तुम अपने संगी-साथी से वैसे ही प्यार करना जैसे तुम खुद से करते हो।+ मैं यहोवा हूँ।