रोमियों 12:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 तुम्हारे प्यार में कपट न हो।+ बुरी बातों से घिन करो,+ अच्छी बातों से लिपटे रहो। 1 तीमुथियुस 5:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 किसी बुज़ुर्ग आदमी को सख्ती से मत डाँट।+ इसके बजाय, उसे अपना पिता जानकर प्यार से समझा, जवानों को भाई, 2 बुज़ुर्ग औरतों को माँ और कम उम्र की औरतों को बहनें जानकर पूरी पवित्रता के साथ समझा।
5 किसी बुज़ुर्ग आदमी को सख्ती से मत डाँट।+ इसके बजाय, उसे अपना पिता जानकर प्यार से समझा, जवानों को भाई, 2 बुज़ुर्ग औरतों को माँ और कम उम्र की औरतों को बहनें जानकर पूरी पवित्रता के साथ समझा।