मत्ती 4:10, 11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यीशु ने उससे कहा, “दूर हो जा शैतान! क्योंकि लिखा है, ‘तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा* की उपासना कर+ और उसी की पवित्र सेवा कर।’”+ 11 तब शैतान उसे छोड़कर चला गया।+ और देखो! स्वर्गदूत आकर यीशु की सेवा करने लगे।+ लूका 4:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जब शैतान ये सारी परीक्षाएँ ले चुका, तब कोई और सही मौका मिलने तक वह उसके पास से चला गया।+
10 यीशु ने उससे कहा, “दूर हो जा शैतान! क्योंकि लिखा है, ‘तू सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा* की उपासना कर+ और उसी की पवित्र सेवा कर।’”+ 11 तब शैतान उसे छोड़कर चला गया।+ और देखो! स्वर्गदूत आकर यीशु की सेवा करने लगे।+