रोमियों 12:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 बुराई से मत हारो बल्कि भलाई से बुराई को जीतते रहो।+ तीतुस 2:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 और अच्छी* बातें बता जिनमें कोई दोष न निकाल सके+ ताकि हमारे विरोधी शर्मिंदा हों और उन्हें हमारे खिलाफ कुछ बुरा कहने का मौका न मिले।+ 1 पतरस 2:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 दुनिया के लोगों के बीच तुम बढ़िया चालचलन बनाए रखो+ ताकि जब वे तुम पर बुरे काम करने का दोष लगाएँ, तो अपनी आँखों से तुम्हारे भले काम देख सकें+ और उस दिन परमेश्वर की महिमा करें जिस दिन वह जाँच करने आएगा।
8 और अच्छी* बातें बता जिनमें कोई दोष न निकाल सके+ ताकि हमारे विरोधी शर्मिंदा हों और उन्हें हमारे खिलाफ कुछ बुरा कहने का मौका न मिले।+
12 दुनिया के लोगों के बीच तुम बढ़िया चालचलन बनाए रखो+ ताकि जब वे तुम पर बुरे काम करने का दोष लगाएँ, तो अपनी आँखों से तुम्हारे भले काम देख सकें+ और उस दिन परमेश्वर की महिमा करें जिस दिन वह जाँच करने आएगा।