3 हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता की तारीफ हो, जिसने यीशु मसीह को मरे हुओं में से ज़िंदा किया+ और ऐसा करके हम पर बड़ी दया की और हमें एक नया जन्म दिया+ और एक पक्की आशा दी+
9 हर कोई जो परमेश्वर से पैदा हुआ है वह पाप नहीं करता रहता,+ क्योंकि उसका बीज* उसमें बना रहता है और वह पाप में लगा नहीं रह सकता क्योंकि वह परमेश्वर से पैदा हुआ है।+