लैव्यव्यवस्था 19:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 तुम पके बालवालों के सामने उठ खड़े होना+ और बुज़ुर्गों का आदर करना।+ इस तरह तुम अपने परमेश्वर का डर मानना।+ मैं यहोवा हूँ। रोमियों 12:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 एक-दूसरे से भाइयों जैसा प्यार करो और गहरा लगाव रखो। खुद आगे बढ़कर* दूसरों का आदर करो।+ रोमियों 13:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 इसलिए जिसका जो हक बनता है वह उसे दो। जो कर की माँग करता है उसे कर चुकाओ।+ जो महसूल की माँग करता है उसे महसूल दो। जिससे डरना चाहिए उससे डरो,+ जिसे आदर देना चाहिए उसे आदर दो।+
32 तुम पके बालवालों के सामने उठ खड़े होना+ और बुज़ुर्गों का आदर करना।+ इस तरह तुम अपने परमेश्वर का डर मानना।+ मैं यहोवा हूँ।
7 इसलिए जिसका जो हक बनता है वह उसे दो। जो कर की माँग करता है उसे कर चुकाओ।+ जो महसूल की माँग करता है उसे महसूल दो। जिससे डरना चाहिए उससे डरो,+ जिसे आदर देना चाहिए उसे आदर दो।+