23 इस तरह परमेश्वर ने धरती से सभी जीवों का सफाया कर दिया। इंसान, जानवर, रेंगनेवाले जीव-जंतु, आसमान में उड़नेवाले जीव, सब-के-सब धरती से मिट गए।+ सिर्फ नूह और जो उसके साथ जहाज़ में थे वे ही ज़िंदा बचे।+
38 इसलिए कि जैसे जलप्रलय से पहले के दिनों में, जिस दिन तक नूह जहाज़ के अंदर न गया, उस दिन तक लोग खा-पी रहे थे और शादी-ब्याह कर रहे थे+39 और जब तक जलप्रलय आकर उन सबको बहा न ले गया, तब तक उन्होंने कोई ध्यान न दिया।+ इंसान के बेटे की मौजूदगी भी ऐसी ही होगी।